
News 11 Bharat | अगस्त 18, 2025
ईडी, रांची ने जबरन वसूली, अवैध रेत खनन, सरकारी काम में बाधा डालने और झारखंड टाइगर ग्रुप के रूप में ज्ञात एक उग्रवादी समूह को संचालित करने से संबंधित एक मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत अंकित राज से संबंधित 3.02 करोड़ रुपये मूल्य की तीस (30) चल / अचल संपत्तियों को 14/08/2025 को अनंतिम रूप से कुर्क किया है. बता दें कि अंकित राज बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के बेटे हैं.